भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) आज 26 जुलाई 2022 को वित्त वर्ष 23 के जून तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये। कंपनी के मुनाफे में जून तिमाही में सालाना आधार पर 80.4 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। सालाना आधार पर जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये हो गया।