Get App

Asian Paints Q1 results: मुनाफा सालाना 80% बढ़ा, आय में हुआ 54% का इजाफा

Asian Paints का मुनाफा 80.4 प्रतिशत बढ़कर 1,036 रुपये रहा जबकि आय 54 प्रतिशत बढ़कर 5,585.36 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 3:30 PM
Asian Paints Q1 results: मुनाफा सालाना 80% बढ़ा, आय में हुआ 54% का इजाफा
इस बार Q1 में Asian Paints की वॉल्यूम ग्रोथ पिछली 6 तिमाही में सबसे ज्यादा देखने को मिली

भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) आज 26 जुलाई 2022 को वित्त वर्ष 23 के जून तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये। कंपनी के मुनाफे में जून तिमाही में सालाना आधार पर 80.4 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। सालाना आधार पर जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी कि जून 2021 की तिमाही में कंपनी को सिर्फ 574.30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। उस समय कोविड की दूसरी लहर के कारण कंपनी के कारोबार पर असर हुआ था।

आय के आंकड़ों पर नजर डालें तो सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 54 प्रतिशत बढ़कर 8,607 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष जून तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 5,585.36 करोड़ रुपये रही थी।

ऑपरेटिंग फ्रंट पर सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का EBITDA 88.65 प्रतिशत बढ़कर 913.56 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की मार्जिन पिछले वित्त वर्ष जून तिमाही से 194 bps बढ़कर 10.61 प्रतिशत रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें