AU Small Finance Bank ने शेयरों ने 19 अप्रैल यानी आज के कारोबार में 1445 रुपए का हाई छुआ है। आज इस शेयर में इंट्राडे में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने सूचित किया है कि उसकी 26 अप्रैल को होने वाली बोर्ड मीटिंग में 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष औऱ चौथी तिमाही के ऑडिटेड नतीजों को ऑनरिकॉर्ड लेने के साथ ही। इसके साथ ही इस दो दिनों की मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। ये मीटिंग राजस्थान के जयपुर में होगी। इस बोर्ड मीटिंग में 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड की भी सिफारिश की जाएगी।