हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने विशेष बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि अब बाजार का टेक्निकल सेटअप कैसा नजर आ रहा है। सुशील केडिया अपने बोल्ड और जोरदार रिटर्न देने वाले स्टॉक्स के बारे में कॉल देने के लिए जाते हैं। करीब एक साल पहले उन्होंने चैनल से बातचीत में कहा था कि निवेशकों को वोल्टाज के शेयर में लॉन्ग पोजीशन लेनी चाहिए। उस समय उन्होंने कहा था कि ये शेयर अगले एक साल के अंदर दोगुना हो जायेगा। उस समय कुछ दिनों तक वोल्टाज का शेयर नहीं चला लेकिन जब उसने रफ्तार पकड़ी तो वह रुका नहीं। आज के समय में वह पिछले 1 साल के भाव से करीब दोगुना हो गया है।