Get App

1 साल में डबल होगा ये इंडियन स्टॉक, जबकि 3-4 महीनों में दोगुना होगा ये इंटरनेशनल शेयर- सुशील केडिया

BATA पर राय देते हुए सुशील केडिया ने कहा कि इस शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। एक साल में BATA के शेयर का भाव 2600 रुपये तक जा सकता है। फिलहाल बाटा का शेयर 1380 रुपये के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि Godrej Properties में उन्होंने अब मुनाफावसूली करने की सलाह निवेशको की दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 3:30 PM
1 साल में डबल होगा ये इंडियन स्टॉक, जबकि 3-4 महीनों में दोगुना होगा ये इंटरनेशनल शेयर- सुशील केडिया
TESLA पर सुशील केडिया ने कहा कि ये स्टॉक 3 से 4 महीनों के अंदर ही डबल हो सकता है। जबकि APPLE में 50% की तेजी संभव है। उन्होंने कहा ग्लोबल निवेशकों को ये दोनों स्टॉक खरीदने चाहिए

हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने विशेष बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि अब बाजार का टेक्निकल सेटअप कैसा नजर आ रहा है। सुशील केडिया अपने बोल्ड और जोरदार रिटर्न देने वाले स्टॉक्स के बारे में कॉल देने के लिए जाते हैं। करीब एक साल पहले उन्होंने चैनल से बातचीत में कहा था कि निवेशकों को वोल्टाज के शेयर में लॉन्ग पोजीशन लेनी चाहिए। उस समय उन्होंने कहा था कि ये शेयर अगले एक साल के अंदर दोगुना हो जायेगा। उस समय कुछ दिनों तक वोल्टाज का शेयर नहीं चला लेकिन जब उसने रफ्तार पकड़ी तो वह रुका नहीं। आज के समय में वह पिछले 1 साल के भाव से करीब दोगुना हो गया है।

एक साल में 2600 रुपये तक जा सकता है BATA

इस बार भी ऐसे स्टॉक्स के बारे में उन्होंने अपनी राय दी। सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत में सुशील केडिया ने कहा कि इस समय बाटा का शेयर उन्हें अच्छा लग रहा है। उन्होंने बाटा के शेयर में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि एक साल में BATA के शेयर का भाव 2600 रुपये तक जा सकता है। फिलहाल बाटा का शेयर 1380 रुपये के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। इस तरह आने वाले एक साल में ये भी डबल हो सकता है।

Godrej Properties में मुनाफावसूली करें

गोदरेज प्रॉपर्टीज पर उन्होंने कहा कि इसने अपना हाई लगा दिया है। इसमें अब लॉन्ग होल्ड करने की कोई जरूरत नहीं है। बल्कि इसमे अब मुनाफावसूली करके पैसे बनाने का समय आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें