Get App

Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव, 2-3 हफ्तों में चमक सकती है किस्मत

बिड़ला सॉफ्ट में 329 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 364 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6.2 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 10:51 AM
Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव, 2-3 हफ्तों में चमक सकती है किस्मत
इप्का लेबोरेटरीज में 850 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 940 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है

Rohan Patil, Bonanza Portfolio

निफ्टी में पुलबैक रैली का साथ बहुत जल्द ही छोड़ दिया और लोअर हाई, लोअर लो फार्मेशन के साथ अपनी डाउनवर्ड जर्नी (गिरावट) एक बार फिर से शुरू कर दी। निफ्टी की सिर्फ दो दिनों की रैली छलावा साबित हुई क्योंकि कल की गिरावट में निफ्टी की दो दिनों की लगभग सारी बढ़त गायब हो गई।

22 जून को बेंचमार्क इंडेक्स लगभग 100 अंकों की गिरावट के साथ खुले थे और लोअर हाई लोअर से पैटर्न बनाया था। इसकी वजह से इंट्राडे चार्ट पर निगेटिव रुझान कायम रहा। कल के कारोबार में निफ्टी डेली चार्ट पर लगभग 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 15500 के नीचे बंद हुआ। जुलाई 2020 के बाद पहली बार निफ्टी अपने 200-वीक ईएमए के नीचे चला गया है। वीकली चार्ट पर भी ये इस स्तर के नीचे बना हुआ है।

दूसरे मोमेंटम ऑक्सीलेटरों पर नजर डालें तो RSI (14) अक्टूबर 2021 से लोअर बॉटम बना रहा है। वर्तमान में RSI डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर बियरिश क्रॉसओवर के साथ 40 के स्तर के नीचे सेटल हुआ है। निफ्टी के लिए 15200 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे बंद होता है तो फिर इसमें 14800 के करीब स्थित इसका पिछले साल का लो भी देखने को मिल सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 15750 पर पहला और 15900 पर दूसरा रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें