भारत सरकार के स्वामित्व वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने कहा है कि वह अगले 5 सालों में पेट्रोकेमिकल्स, सिटी गैस और स्वच्छ ऊर्जा में कारोबार विस्तार के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने आगे कहा कि वह कारोबार के ग्रोथ के लिए गैर-ईंधन व्यवसायों पर फोकस कर रही है। बता दें कि बीपीसीएल देश की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनिंग और ऑयल मार्केटिंग कंपनी है। BPCL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह ने कंपनी के ताजे एनुअल रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी अपने कारोबार में जोखिम को कम करते हुए बाजार में उभरते नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए अपनी कारोबारी रणनीति की समीक्षा में और उसमें बदलाव कर रही है।