Get App

ब्रोकरेज हाउसेस ने भारती एयरटेल का ARPU अनुमान बढ़ाया, 22% अपसाइड की उम्मीद

Goldman Sachs ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आगे भारती एयरटेल के भाव में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद नजर आ रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2021 पर 2:44 PM
ब्रोकरेज हाउसेस ने भारती एयरटेल का ARPU अनुमान बढ़ाया, 22% अपसाइड की उम्मीद
Goldman Sachs ने भारती एयरटेल की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 870 रुपये किया है जो वर्तमान भाव से 22 फीसदी की तेजी दिखाता है।

Bharti Airtel के शेयर आज करीब 1.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है। Goldman Sachs ने भारती एयरटेल की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 870 रुपये किया है जो वर्तमान भाव से 22 फीसदी की तेजी दिखाता है।

Goldman Sachs ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आगे भारती एयरटेल के भाव में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद नजर आ रही है। वित्त वर्ष 2021-24 के बीच कंपनी के वायरलेस बिजनेस के एबिटडा में सालाना आधार पर 38 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

दिसंबर का दूसरा हिस्सा स्टॉक मार्केट के लिए रहेगा अच्छा, Nifty के लिए 18000 का लेवल फिर मुमकिन: संजीव भसीन

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी के ARPU में आगे भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बता दें कि ARPU किसी टेलीकम्यूनिकेशंस कंपनी के रेवेन्यू जनरेशन क्षमता को दर्शाता है इससे पता चलता है कि पर यूनिट लेवल पर कंपनी के कारोबार में कितनी ग्रोथ हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें