08 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार एक बार फिर से अपनी खोई चमक हासिल करते हुए नजर आया और 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। पॉजिटिव ग्लोबल संकेत, अच्छा मानसून, एफआईआई की बिकवाली में आई कमी और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट ने बाजार को सपोर्ट किया। जिसके चलते इस हफ्ते सेंसेक्स 1573.91 अंक यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 54481.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 468.55 अंक यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 16220.6 के स्तर पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो बीएसई मिड, स्म़ॉलकैप और लॉर्जकैप तीनों ही करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।