मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में शानदार खरीदारी दिख रही है। निफ्टी 5 मई के बाद 16800 के पार निकल गया है। साथ ही ये 200 DEMA के पार भी हो चुका है। बैंक निफ्टी में तेजी कहीं ज्यादा है। बैंक निफ्टी और निफ्टी दोनों में पुट राइटर्स का पलड़ा भारी है। निफ्टी पर 16800 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग दिख रही है। वहीं 17000 पर कॉल राइटर्स सहारा तलाशते दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो 37000 पर पुट राइटिंग दिख रही है।
