Get App

Buzzing Stocks: खबरों वाले वो शेयर, जो आज दिखा सकते है दम, इनसे हरगिज ना चूके नजर

Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2022 पर 9:14 AM
Buzzing Stocks: खबरों वाले वो शेयर, जो आज दिखा सकते है दम, इनसे हरगिज ना चूके नजर
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

फोकस में WIPRO

WIPRO को मल्टीनेशनल कंपनी ABB से 15 करोड़ DOLLAR यानी करीब 1100 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला । ABB के IT इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए 5 साल का ऑर्डर मिला है।

फोकस में INFOSYS

सब समाचार

+ और भी पढ़ें