Get App

Buzzing Stocks:आज फोकस में रहने वाले Vedanta, Ruchi Soya, Sterlite, HDFC AMC और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2022 पर 9:13 AM
Buzzing Stocks:आज फोकस में रहने वाले Vedanta, Ruchi Soya, Sterlite, HDFC AMC और अन्य स्टॉक्स
ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Vedanta

अरबपति अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी ने कैप्टिव पावर प्रोजेक्ट्स के जरिए Hindustan Zinc, Bharat Aluminum Company और Vedanta (Jharsuguda Aluminium Operations) के लिए ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी (RE) पावर के लिए कुछ दीर्घकालिक पावर सिक्योरिटी एग्रीमेंट्स किए हैं। ये प्रोजेक्ट प्रत्येक कंपनी के लिए समर्पित स्पेशल परपज वेहिकल (SPV) के जरिये पूरे किये जायेंगे।

Southern Online Bio Technologies

सब समाचार

+ और भी पढ़ें