बाजार में आई हालिया गिरावट किसी स्ट्रक्चरल बुल मार्केट में बने स्पीड ब्रेकर की तरह दिख रही है। ये बात सेंट्रम वेल्थ (Centrum Wealth) के देवांग मेहता ने मनीकंट्रोल से हुई एक अहम बातचीत में कही है। गौरतलब है कि 2022 में बाजार में अब तक 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। जबकि ये अक्टूबर 2021 के अपने रिकॉर्ड हाई से 15 फीसदी टूट चुका है।
