हेडेनोवा (Hedonova) के सुमन बनर्जी ने मनीकंट्रोल से हुई अपनी खास बातचीत में कहा कि भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों के जल्द वापस लौटने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। 2023 में एफआईआई की तरफ से भारतीय बाजारों में कुछ खरीदारी देखने को मिल सकती है लेकिन 2024 के चुनावी साल तक एफआईआई बड़े तौर पर बाजार में किनारे ही खड़े नजर आएंगे।