Delta Corp के शेयर आज के (12 अप्रैल) शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा फिसल गए। कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजों के आने के बाद आज ये गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि 31 मार्च 2022 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और ये पिछले साल की इसी अवधि के 57.8 करोड़ रुपए से घटकर 48.1 करोड़ रुपए पर आ गई है। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ 211.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 218.3 करोड़ रुपए पर रही है।