Get App

बाजार में भारी उठापटक के बावजूद एक्सपर्ट इन 8 स्टॉक्स में दे रहे खरीदारी की सलाह, 23-62%रिटर्न की जता रहे उम्मीद

टाटा कंज्यूमर में Elara Securities की 23 फीसदी रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए 882 रुपए का लक्ष्य दिया है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2022 पर 10:56 AM
बाजार में भारी उठापटक के बावजूद एक्सपर्ट इन 8 स्टॉक्स में दे रहे खरीदारी की सलाह, 23-62%रिटर्न की जता रहे उम्मीद
गो फैशन में ICICI Securities की 37 फीसदी रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए 1,300 रुपए का लक्ष्य दिया है

पिछले 4 महीनों के दौरान 19 अक्टूबर को रिकॉर्ड हाई छूने के बाद भारतीय बाजार 11 फीसदी के आसपास टूट चुके हैं। बीच-बीच में रिकवरी की कोशिशें दिखी हैं लेकिन बाजार अधिकांशत: रेंज बाउंड और वोलेटाइल ही रहा है। जनवरी में बाजार ने नया हाई लगाने का असफल प्रयास किया था। वर्तमान में Nifty 50 अपने 18,604 के रिकॉर्ड हाई से करीब 7 फीसदी दूर है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिसंबर 2022 तक निफ्टी 20,000 का स्तर छू सकता है।

महंगे वैल्यूएशन, ग्रामीण बाजार की सुस्ती, यूएस फेड की दरों में बढ़ोत्तरी की उम्मीद, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और पूर्वी यूरोप में बढ़ रहा तनाव कुछ ऐसे कारण हैं जो बाजार में हालिया कमजोरी की अहम वजहें हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये करेक्शन निवेशकों को अच्छे क्वालिटी शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका दे रहा है जो इस गिरावट में सस्ते में मिल रहे हैं।

Narnolia Financial Services के शैलेंद्र कुमार का कहना है कि 2010-2020 के दशक में भारतीय इकोनॉमी दबाव में रही। लेकिन अब ये मल्टी ईयर हाई ग्रोथ के दौर में जानें की तैयारी में है। ऐसे में कई थीम्स में पैसे कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे।

यहां हम दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट्स के सुझाए ऐसे 8 स्टॉक बता रहे हैं जिनमें 23-62 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें