Get App

डीमार्ट के मुनाफे में 23% का उछाल, जानें स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेजेस की निवेश राय

JEFFERIES ने AVENUE SUPERMART पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर लक्ष्य 3800 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 10, 2022 पर 9:45 AM
डीमार्ट के मुनाफे में 23% का उछाल, जानें स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेजेस की निवेश राय
AVENUE SUPERMART पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

तीसरी तिमाही में डीमार्ट (DMART) की आय और मुनाफे में 22 से 23 PERCENT का उछाल दिखाई दिया। कंपनी की MARGIN में भी सुधार दिखा। कंपनी के UPDATE के मुताबिक इसके आंकड़े आये हैं। डीमार्ट पर आज बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने मिली-जुली राय पेश की है। किसी ब्रोकरेज को अभी भी इसमे दम-खम नजर आता है तो कुछ को लगता है कि इसका वैल्यूएशन जरूरत से ज्यादा हो गया है। जानते हैं स्टॉक पर ब्रोकरेजेस का नजरिया

MACQUARIE की AVENUE SUPERMART पर राय

MACQUARIE ने AVENUE SUPERMART पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 5450 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कम रहे हैं और महंगाई भरे माहौल में कंपनी की पोजीशन बेहतर है।

MS की AVENUE SUPERMART पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें