तीसरी तिमाही में डीमार्ट (DMART) की आय और मुनाफे में 22 से 23 PERCENT का उछाल दिखाई दिया। कंपनी की MARGIN में भी सुधार दिखा। कंपनी के UPDATE के मुताबिक इसके आंकड़े आये हैं। डीमार्ट पर आज बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने मिली-जुली राय पेश की है। किसी ब्रोकरेज को अभी भी इसमे दम-खम नजर आता है तो कुछ को लगता है कि इसका वैल्यूएशन जरूरत से ज्यादा हो गया है। जानते हैं स्टॉक पर ब्रोकरेजेस का नजरिया