Dolly Khanna portfolio:डॉली खन्ना को ऐसे स्टॉक को चुनने के लिए जाना जाता है जो लॉन्ग टर्म मे अल्फा रिटर्न देने के लिए जाने जाते है. ऐसे में वैल्यू पिक्स की तलाश के लिए रिटेल निवेशकों की नजर डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर रहती है। ऐसे में जब चेन्नई स्थित निवेशक डॉली खन्ना Control Print के शेयर को वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया तो बाजार एक्सपर्ट्स की नजर भी इस इंडस्ट्रियल कोडिंग सेक्टर की इस स्टॉक पर गई।