Get App

लगातार दूसरे दिन बाजार में मजबूती के चलते 150 से ज्यादा शेयरों ने छुआ 52-Week High, जानिये स्टॉक्स के नाम

आज दूसरे दिन टेक्नोलॉजी, बैंकों, फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों की बाजार में मजबूती बनी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2022 पर 6:26 PM
लगातार दूसरे दिन बाजार में मजबूती के चलते 150 से ज्यादा शेयरों ने छुआ 52-Week High, जानिये स्टॉक्स के नाम
बीएसई पर 295 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा जबकि 158 स्टॉक्स में लोअर सर्किट भी लगा

बाजार ने लगातार दूसरे सत्र के लिए अपनी मजबूती को बनाये रखा है। बेंचमार्क इंडेक्से में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और 150 से अधिक स्टॉक 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। इनमें कुछ शेयर ऐसे भी थे जिन्होंने फ्रेश हाई भी लगाया। मजबूत बाईंग इंटरेस्ट, पिटे हुए शेयरों में थोड़ी शॉर्ट-कवरिंग बाजार को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। टेक्नोलॉजी, बैंकों, फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों ने FIIs द्वारा की जा रही लगातार बिकवाली, तेल की ऊंची कीमतों और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बावजूद बाजार को ऊपर की ओर खींच लिया।

आज करीब 13:56 बजे बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से अधिक बढ़कर 57,862 को छू गया और निफ्टी 50 236 अंक चढ़कर 17,372 पर पर पहुंच गया। पिछले लगातार पांच सत्रों में 4.6 प्रतिशत की गिरावट के बाद दो दिन की 2 प्रतिशत की रैली देखने को मिली। इंफोसिस की उम्मीद से कमजोर नतीजे और वैल्यूएशन चिंताओं पर आईटी शेयरों में बड़े पैमाने पर बिकवाली के कारण पिछले 5 सत्रों में बाजार में करेक्शन नजर आया था।

Geojit Financial Services के वी के विजयकुमार ने कहा "बाजार अक्सर ऊपर और नीचे दोनों तरफ ओवररिएक्ट करते हैं। इसमें स्थिरता आने में कीमतें सामान्य होती हैं। आईटी शेयरों में विशेष रूप से मिड-कैप स्पेस के स्टॉक्स का का बढ़ा हुआ मूल्यांकन के कारण उत्कृष्ट परिणामों और अच्छे नतीजों की उम्मीद में बाजार ने ओवररिएक्ट किया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें