बाजार ने लगातार दूसरे सत्र के लिए अपनी मजबूती को बनाये रखा है। बेंचमार्क इंडेक्से में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और 150 से अधिक स्टॉक 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। इनमें कुछ शेयर ऐसे भी थे जिन्होंने फ्रेश हाई भी लगाया। मजबूत बाईंग इंटरेस्ट, पिटे हुए शेयरों में थोड़ी शॉर्ट-कवरिंग बाजार को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। टेक्नोलॉजी, बैंकों, फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों ने FIIs द्वारा की जा रही लगातार बिकवाली, तेल की ऊंची कीमतों और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बावजूद बाजार को ऊपर की ओर खींच लिया।