इंडिया और अमेरिका ने जल्द ट्रेड एग्रीमेंट करने का फैसला किया है। यह दोनों देशों के पारस्परिक फायदों पर आधारित होगा। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 16 सितंबर को यह बताया है। भारत और अमेरिका के अधिकारियों के बीच 16 सितंबर को हुई बातचीत के बाद यह बयान आया है। मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच की अगुवाई में अमेरिकी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया है।