Get App

इंडिया और अमेरिका ने जल्द ट्रेड एग्रीमेंट का किया फैसला, 16 सितंबर की बातचीत के बाद कॉमर्स मिनिस्ट्री ने जारी किया बयान

भारत की तरफ से डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में स्पेशल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल की अगुवाई में अधिकारियों के एक समूह ने 16 सितंबर को हुई बातचीत में हिस्सा लिया। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय ट्रेड एग्रीमेंट के महत्व को स्वीकार किया। डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बातचीत सकारात्मक रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 8:43 PM
इंडिया और अमेरिका ने जल्द ट्रेड एग्रीमेंट का किया फैसला, 16 सितंबर की बातचीत के बाद कॉमर्स मिनिस्ट्री ने जारी किया बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया। बाद में उन्होंने इंडिया पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया।

इंडिया और अमेरिका ने जल्द ट्रेड एग्रीमेंट करने का फैसला किया है। यह दोनों देशों के पारस्परिक फायदों पर आधारित होगा। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 16 सितंबर को यह बताया है। भारत और अमेरिका के अधिकारियों के बीच 16 सितंबर को हुई बातचीत के बाद यह बयान आया है। मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच की अगुवाई में अमेरिकी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया है।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राजेश अग्रवाल ने किया

भारत की तरफ से डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में स्पेशल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल की अगुवाई में अधिकारियों के एक समूह ने बातचीत में हिस्सा लिया। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय Trade Agreement के महत्व को स्वीकार किया। डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बातचीत सकारात्मक रही। दोनों पक्ष ट्रेड डील से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत को लेकर उत्सुक हैं। बातचीत के लिए ब्रेंडन का भारत आना इसलिए काफी पॉजिटिव माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिका के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा देने के बाद से दोनों पक्षों के बीच पहले से जारी बातचीत को झटका लगा था।

अमेरिका ने भारत पर लगाया है 50 फीसदी टैरिफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें