Get App

Easy Trip Planners : इस शेयर ने 2022 में दिया 53% रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस के ऐलान से भरने लगा उड़ान

बीएसई पर इंट्राडे में Easy Trip के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 428 रुपये के स्तर पर पहुंच गए

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 2:30 PM
Easy Trip Planners : इस शेयर ने 2022 में दिया 53% रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस के ऐलान से भरने लगा उड़ान
बीएसई पर इंट्राडे में Easy Trip के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 428 रुपये के स्तर पर पहुंच गए

Easy Trip shares : इजी ट्रिप प्लानर्स लि. के बोर्ड ने एक शेयर के बदले में तीन यानी 3:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। साथ ही 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दे दी गई है। कंपनी ने सोमवार, 10 अक्टूबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये यह जानकारी दी है। इस खबर के बाद बीएसई पर इंट्राडे में Easy Trip के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 428 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। दोपहर 2 बजे शेयर 1.67 फीसदी मजबूत होकर 408.90 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

इजी ट्रिप का शेयर 2022 में 53 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। वहीं एक साल में शेयर ने 38 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले छह महीने से शेयर एक रेंज में कारोबार कर रहा है।

एसएच केलकर के शेयरों में गिरावट, सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट में बढ़े हुए कर्ज का दिखा असर

स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर को दी मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें