KPR Mill एक ऐसा शेयर रहा है जो पिछले 1 साल के दौरान सुर्खियों में रहा है। पिछले 1 महीने में KPR Mill का शेयर 530.30 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है यानी इस अवधि में 185.90 रुपये यानी 35.06 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 362.14 रुपये यानी 102.28 फीसदी की छलांग मारते हुए 235.06 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है।
