Get App

इस मल्टीबैगर स्टॉक पर Edelweiss की है खरीदारी की सलाह, जानिए क्या हैं टार्गेट

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वर्तमान में टेक्सटाइल और एथेनॉल भारतीय बाजार के 2 सबसे मजबूत थीम नजर आ रहे है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2022 पर 2:08 PM
इस मल्टीबैगर स्टॉक पर Edelweiss की है खरीदारी की सलाह, जानिए क्या हैं टार्गेट
Edelweiss का कहना है कि इस स्टॉक में 12 महीने के लिए 860 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए।

KPR Mill एक ऐसा शेयर रहा है जो पिछले 1 साल के दौरान सुर्खियों में रहा है। पिछले 1 महीने में KPR Mill का शेयर 530.30 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है यानी इस अवधि में 185.90 रुपये यानी 35.06 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 362.14 रुपये यानी 102.28 फीसदी की छलांग मारते हुए 235.06 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है।

इसी तरह पिछले 1 साल में यह शेयर 524.66 रुपये यानी 273.92 फीसदी बढ़कर 8 जनवरी 2021 के 191.54 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है।

इस मिडकैप कंपनी की मार्केटकैप 23,756 करोड़ रुपये है। कंपनी यार्न , फैब्रिक्स, गारमेंट, वाइट क्रिस्टल शुगर बनाती है। कंपनी रेडिमेंट बुने कपड़े भी बनाती है। इसके अलावा कंपनी कई अलग-अलग तरीके टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स बनाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें