Get App

Equitas SFB के शेयर में 7% की दमदार रैली, RBI ने SBI MF की हिस्सेदारी खरीदने की योजना को दी हरी झंडी

Equitas SFB Share Price : इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की रैली के साथ 63.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है। दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लि. (SBIFML) की एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम्स के जरिये बैंक की 9.99 फीसदी पेड अप इक्विटी कैपिटल खरीदने की योजना को हरी झंडी दे दी है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 04, 2023 पर 11:23 AM
Equitas SFB के शेयर में 7% की दमदार रैली, RBI ने SBI MF की हिस्सेदारी खरीदने की योजना को दी हरी झंडी
Equitas SFB का शेयर पिछले एक महीने में लगभग 10 फीसदी और 6 महीने में 56 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है

Equitas SFB Share Price : इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का शेयर बुधवार, 4 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की रैली के साथ 63.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है। दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लि. (SBIFML) की एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) स्कीम्स के जरिये बैंक की 9.99 फीसदी पेड अप इक्विटी कैपिटल खरीदने की योजना को हरी झंडी दे दी है। इससे पहले शेयर ने 13 दिसंबर 2022 को 63.10 रुपये का हाई बनाया था। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे शेयर 2.10 फीसदी मजबूत होकर 60.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

तीन महीने में 28 फीसदी की रैली

उधर, Equitas SFB की प्रमोटर कंपनी इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings) का शेयर इंट्राडे में लगभग 6 फीसदी मजबूत होकर 136.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है। हालांकि, पूर्वाह्न 11.10 बजे 2.50 फीसदी मजबूत होकर 132.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें