Equitas SFB Share Price : इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का शेयर बुधवार, 4 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की रैली के साथ 63.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है। दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लि. (SBIFML) की एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) स्कीम्स के जरिये बैंक की 9.99 फीसदी पेड अप इक्विटी कैपिटल खरीदने की योजना को हरी झंडी दे दी है। इससे पहले शेयर ने 13 दिसंबर 2022 को 63.10 रुपये का हाई बनाया था। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे शेयर 2.10 फीसदी मजबूत होकर 60.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है।