Get App

शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न के लिए मिड और स्मॉल कैप पर करें फोकस : नंदीश शाह

एसपी अपेरल्स में 355 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 420-440 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11-16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2022 पर 10:01 AM
शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न के लिए मिड और स्मॉल कैप पर करें फोकस : नंदीश शाह
हिटाची एनर्जी इंडिया में 3300 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 3750-3900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 8-12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

नंदीश शाह, एचडीएफसी सिक्योरिटीज

कल निफ्टी की लगातार तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक लगता नजर आया। टीसीएस के उम्मीद से कमजोर नतीजों ने टेक्नोलॉजी शेयरों पर दबाव बनाया जिसका असर बाजार पर देखने को मिला। हालांकि कल बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी देखने को मिली थी। निफ्टी कल निचले स्तरों से 100 से ज्यादा अंकों की रिकवरी के साथ कारोबार के अंत में 5 अंकों की गिरावट के साथ 16216 के स्तर पर बंद हुआ था।

हाल के 15183 अंकों के स्विंग लो से निफ्टी में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस रिकवरी के दौर में निफ्टी डेली चार्ट पर एक के बाद एक हॉयर टॉप्स और हॉयर बॉटम्स बनाने में कामयाब रहा है। इसके अलावा निफ्टी वर्तमान में 15940 और 6155 पर स्थित अपने 20 और 50 डेज EMA के अहम रजिस्टेंस को भी पार करने में सफल रहा है।

निफ्टी ने 13 जून 2022 को 15886 और 16172 के बीच बने सारे निचले गैप की भरपाई कर ली है। इस गैप के भरने से और गिरावट न आने के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा निफ्टी डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन से बाहर निकलता नजर आ रहा है जो बुलिश ट्रेंड रिवर्सल का लक्षण है। इसके अलावा RSI और MACD जैसे इंडीकेटर भी आगे तेजी आने के ही संकेत दे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें