Franklin Templeton buy shares : वैल्यूएशन की चिंताओं और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच शेयरों में गिरावट को कुछ इनवेस्टर्स खरीदारी के मौके के रूप में देख रहे हैं। इसी क्रम में फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने कुछ भारतीय टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स में शेयर खरीदे हैं। Franklin Templeton की भारतीय यूनिट के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर आनंद राधाकृष्णन (Anand Radhakrishnan) ने कहा, हम नई टेक कंपनियों में निवेश पर गौर कर रहे हैं, क्योंकि उनकी वैल्यूएशन अब ठीक लग रही है। बताते चलें कि पिछले लगभग एक साल में बाजार में आगाज करने वाले पांच बहुचर्चित शेयरों की मार्केट वैल्यू में 20 अरब डॉलर कम हो चुकी है।
