Get App

Gainers & Losers: आखिरी कारोबारी घंटों में बाजार में दिखी शानदार रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर हुआ बंद, आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

वौलेटिलिटी के बीच आखिरी कारोबारी घंटों में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 5:11 PM
Gainers & Losers: आखिरी कारोबारी घंटों में बाजार में दिखी शानदार रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर हुआ बंद, आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल
आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

वौलेटिलिटी के बीच आखिरी कारोबारी घंटों में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231.29 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 57,593.49 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी 69.00 अंक यानी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 17,222.00 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

PVR, Inox Leisure | आज पीवीआर का शेयर 3 फीसदी और Inox Leisure का शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहें। मल्टीप्लेस कंपनी पीवीआर और आइनॉक्स ने 27 मार्च को मर्जर का ऐलान कर दिया। यह डील शेयर स्वैप के जरिए पूरी होगी । INOX के 10 के बदले PVR के 3 शेयर मिलेंगे ।नई कंपनी का नाम PVR INOX होगा । यह भी फैसला लिया गया कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में अजय बिजली मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे और संजीव कुमार को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया जाएगा। सभी मंजूरियां हासिल करने के बाद मर्जर के प्रभावी होने पर आइनॉक्स का पीवीआर के साथ मर्जर हो जाएगा। शेयरों के एक्सचेंज का रेश्यो तय होने के बाद आइनॉक्स के शेयरहोल्डर्स को आइनॉक्स के शेयरों के बदले में पीवीआर के शेयर मिलेंगे। मर्जर के बाद, पीवीआर प्रमोटर्स की नई एंटिटी में 10.62 फीसदी, जबकि आइनॉक्स के प्रमोटर्स की 16.66 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

Bharti Airtel | CMP: Rs 370 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने इंडस टावर्स (Indus Towers) में 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। Bharti Airtel वोडाफोन ग्रुप पीएलसी (Vodafone Group Plc) से संबद्ध यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज से इंडस टावर्स में लगभग 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 187.88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी। डील की कुल कीमत 2,388.06 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें