PVR, Inox Leisure | आज पीवीआर का शेयर 3 फीसदी और Inox Leisure का शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहें। मल्टीप्लेस कंपनी पीवीआर और आइनॉक्स ने 27 मार्च को मर्जर का ऐलान कर दिया। यह डील शेयर स्वैप के जरिए पूरी होगी । INOX के 10 के बदले PVR के 3 शेयर मिलेंगे ।नई कंपनी का नाम PVR INOX होगा । यह भी फैसला लिया गया कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में अजय बिजली मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे और संजीव कुमार को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया जाएगा। सभी मंजूरियां हासिल करने के बाद मर्जर के प्रभावी होने पर आइनॉक्स का पीवीआर के साथ मर्जर हो जाएगा। शेयरों के एक्सचेंज का रेश्यो तय होने के बाद आइनॉक्स के शेयरहोल्डर्स को आइनॉक्स के शेयरों के बदले में पीवीआर के शेयर मिलेंगे। मर्जर के बाद, पीवीआर प्रमोटर्स की नई एंटिटी में 10.62 फीसदी, जबकि आइनॉक्स के प्रमोटर्स की 16.66 फीसदी हिस्सेदारी होगी।