क्रिकेट में आखिरी बॉल पर सिक्सर या फिर टाई के बाद सुपर ओवर, वहीं फुटबॉल में पेनल्टी शूटआउट या फिर हॉकी में पेनल्टी स्ट्रोक, विजेता के फैसले के लिए इन तरीकों की जरूरत तब पड़ती है, जब मुकाबला कांटे का हो। वैसे भी दिल धड़काने वाले रोमांचक मुकाबले ही दर्शकों को पसंद आते हैं। बाजार में मुनाफे का खेल भी कम रोमांचक नहीं है। शेयर मार्केट के सही खिलाड़ी पर दांव लग जाए तो कमाई की बाजी पक्की हो जाती है। इसलिए हमारे एक्सपर्ट आज आपके लिए सेक्टर के सबसे बेहतरीन सितारे ढूंढे़ंगे। उनके लिए ये खोज आसान नहीं होने वाली है क्योंकि कम्पटीशन BEST VS BEST के बीच है।