Get App

BEST Vs BEST के मुकाबले में कौन से स्टॉक्स बनें चैंपियन, जिन पर मुनाफे के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

एक ही फील्ड को दो चैंपियन स्टॉक में से किसी एक चैंपियन शेयर पर उनके कंपनी के आउटलुक और परफॉर्मेंस के बल पर एक्सपर्ट्स ने अपनी मुहर लगाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 4:00 PM
BEST Vs BEST के मुकाबले में कौन से स्टॉक्स बनें चैंपियन, जिन पर मुनाफे के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव
BEST VS BEST में सबसे अच्छा शेयर बताने के लिए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय और Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने अपनी राय और उसकी वजह बताई

क्रिकेट में आखिरी बॉल पर सिक्सर या फिर टाई के बाद सुपर ओवर, वहीं फुटबॉल में पेनल्टी शूटआउट या फिर हॉकी में पेनल्टी स्ट्रोक, विजेता के फैसले के लिए इन तरीकों की जरूरत तब पड़ती है, जब मुकाबला कांटे का हो। वैसे भी दिल धड़काने वाले रोमांचक मुकाबले ही दर्शकों को पसंद आते हैं। बाजार में मुनाफे का खेल भी कम रोमांचक नहीं है। शेयर मार्केट के सही खिलाड़ी पर दांव लग जाए तो कमाई की बाजी पक्की हो जाती है। इसलिए हमारे एक्सपर्ट आज आपके लिए सेक्टर के सबसे बेहतरीन सितारे ढूंढे़ंगे। उनके लिए ये खोज आसान नहीं होने वाली है क्योंकि कम्पटीशन BEST VS BEST के बीच है।

आपको BEST VS BEST शेयर बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के इस खास शो में हमारे साथ मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय और Geojit Financial Services के गौरांग शाह जुड़ गये हैं।

HAL Vs BEL

HAL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें