Asian Markets : आज मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, कल वॉल स्ट्रीट में बढ़त देखने को मिली थी। अमेज़न डॉट कॉम इंक के ओपनएआई के साथ 38 बिलियन डॉलर के सौदे ने AI शेयरों में जोश भर दिया था। दक्षिण कोरिया और जापान में शेयर बाज़ार में गिरावट देखी गई। यहां ट्रेडर लंबे वाकेंड के बाद लौटे हैं। ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाज़ार में केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों के फ़ैसले से पहले गिरावट देखने को मिली। यहां नीतियों में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। एसएंडपी 500 के कॉन्ट्रैक्ट्स में 0.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली हैं। अंडरलाइंग इंडेक्स ने सोमवार को मामूली बढ़त दर्ज की, हालांकि, सूचकांक में 300 से ज्यादा मेंबर पीछे हटते दिखे।
