Get App

Asian stocks : वॉल स्ट्रीट पर बड़े पैमाने पर हुए AI सौदों का जश्न, फिर भी एशिया की शुरुआत हुई कमजोर

Asian Markets : दक्षिण कोरिया और जापान में शेयर बाज़ार में गिरावट देखी गई। यहां ट्रेडर लंबे वाकेंड के बाद लौटे हैं। ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाज़ार में केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों के फ़ैसले से पहले गिरावट देखने को मिली। यहां नीतियों में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 8:05 AM
Asian stocks : वॉल स्ट्रीट पर बड़े पैमाने पर हुए AI सौदों का जश्न, फिर भी एशिया की शुरुआत हुई कमजोर
यूएस 10-ईयर ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में मामूली बदलाव आया है और यह 4.11% पर आ गया है। जापान का 10-ईयर बॉन्ड यील्ड दो बेसिस प्वाइंट बढ़कर 1.675% पर दिख रहा है

Asian Markets : आज मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, कल वॉल स्ट्रीट में बढ़त देखने को मिली थी। अमेज़न डॉट कॉम इंक के ओपनएआई के साथ 38 बिलियन डॉलर के सौदे ने AI शेयरों में जोश भर दिया था। दक्षिण कोरिया और जापान में शेयर बाज़ार में गिरावट देखी गई। यहां ट्रेडर लंबे वाकेंड के बाद लौटे हैं। ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाज़ार में केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों के फ़ैसले से पहले गिरावट देखने को मिली। यहां नीतियों में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। एसएंडपी 500 के कॉन्ट्रैक्ट्स में 0.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली हैं। अंडरलाइंग इंडेक्स ने सोमवार को मामूली बढ़त दर्ज की, हालांकि, सूचकांक में 300 से ज्यादा मेंबर पीछे हटते दिखे।

बाजार के दूसरे पक्षों पर नजर डालें तो डॉलर में बढ़त देखने को मिली हैं। जबकि, सोने में 0.2% की गिरावट आई है। येन में भी गिरावट देखने को मिली है। अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट इंक. के कई टेक्नोलॉजी सौदों ने सोमवार को वॉल स्ट्रीट में जोश भर दिया। नवंबर में ग्लोबल शेयरों में लगातार सात महीनों की बढ़त के बाद नवंबर का कारोबार शुरू हुआ। अप्रैल में टैरिफ के कारण आई बिकवाली के बाद से, शेयरों के मार्केट वैल्यू में लगभग 17 लाख करोड़ डॉलर की बढ़त हुई है। यह तेजी टेक दिग्गजों के दम पर आई है। इस तेजी के बाद अब ब्रॉडर मार्केट में कंसोलीडेशन की संभावना बढ़ रही है।

यूबीएस ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट की उलरिके हॉफमैन-बुर्चार्डी का कहना है कि महंगे वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। साथ फ़ेडरल रिज़र्व का रुख और भी अस्पष्ट दिखाई दे रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "इस साल शेयर बाज़ारों में ज़बरदस्त बढ़त के बावजूद, हमारा मानना ​​है कि इस बुल मार्केट में अभी और तेज़ी की गुंजाइश बाकी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें