Get App

HDFC Securities को इस आईटी स्टॉक में है 3 महीने में 20% तेजी की उम्मीद, क्या है आपके पास

Birlasoft के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में यह शेयर 75 फीसदी भागा है जबकि इस साल अब तक यह शेयर करीब 17 फीसदी टूटा है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2022 पर 6:05 PM
HDFC Securities को इस आईटी स्टॉक में है 3 महीने में 20% तेजी की उम्मीद, क्या है आपके पास
एचडीएफसी सिक्योरिटी की सलाह है कि इस स्टॉक में 465-480 रुपये के रेंज में 440 रुपये के स्टॉपलॉस में खरीदारी की जाना चाहिए.

एचडीएफसी सिक्योरिटी ने अपने टॉप पिक्स में आईटी शेयर Birlasoft को शामिल किया है। बता दें कि यह स्टॉक इस साल पिछले डेढ़ महीने से कंसोलिडेशन के फेज में है लेकिन निचले स्तर से इस स्टॉक में कुछ दिनों से मजबूती आती दिखी है। पिछले डेढ़ महीने के दौरान यह स्टॉक लगभग 25 फीसदी की उछाल के साथ 470 रुपये के आसपास आ गया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटी अभी भी इस आईटी स्टॉक पर बुलिश है और उसका मानना है कि इमीडिएट शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 520 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है जबकि अगली एक तिमाही में यह स्टॉक वर्तमान भाव से करीब 20 फीसदी का उछाल दिखाते हुए 570 रुपये तक जा सकता है।

फिलहाल अभी यह शेयर 470 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटी ने इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में कहा है कि Birlasoft को 380 रुपये प्रति शेयर के भाव पर मजबूत सपोर्ट है। फरवरी 2022 में अपना निचला स्तर छूने के बाद Birlasoft के शेयरों में मजबूत उछाल देखने को मिला है और यह अपने शॉर्ट टर्म गिरावट के दौर से बाहर आता दिखा है।

470 रुपये के पिछले स्विंग हाई से टूटने के बाद इस स्टॉक में और मजबूती की पुष्टि हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटी का कहना है कि यह स्टॉक अपने 20 और 50 day SMA के ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही RSI भी ऊपर की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। जिससे यह संकेत मिलता है कि आगे यह स्टॉक और तेजी दिखा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें