एचडीएफसी सिक्योरिटी ने अपने टॉप पिक्स में आईटी शेयर Birlasoft को शामिल किया है। बता दें कि यह स्टॉक इस साल पिछले डेढ़ महीने से कंसोलिडेशन के फेज में है लेकिन निचले स्तर से इस स्टॉक में कुछ दिनों से मजबूती आती दिखी है। पिछले डेढ़ महीने के दौरान यह स्टॉक लगभग 25 फीसदी की उछाल के साथ 470 रुपये के आसपास आ गया है।
