Get App

Hot Stocks: गिरावट में सस्ते में मिल रहे अच्छे स्टॉक, 3-4 हफ्ते में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है। इन दिनों दिख रही कमजोरी तेज बहाव में बीच में आने वाले आने हल्के ठहराव की तरह ही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2022 पर 4:27 PM
Hot Stocks: गिरावट में सस्ते में मिल रहे अच्छे स्टॉक, 3-4 हफ्ते में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर
TD Power Systems ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते 22 अगस्त को निफ्टी लगातार दूसरे कारोबार सत्र में लाल निशान में बंद हुआ था। निफ्टी के लॉन्ग टर्म चार्ट से संकेत मिलता है कि किसी भी तेज गिरावट को खरीद के मौके के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,330 पर पहला सपोर्ट नजर आ रहा है जो जून के 15183 के बॉटम से शुक्रवार के 17992 तक के हाई का 23.6 फीसदी रिट्रेसमेंट है।

20-डे EMA (exponential moving average) का सपोर्ट भी रिट्रेसमेंट लेवल के साथ संयोग कर रहा है। ऐसे में निफ्टी के लिए 17300-17400 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। हमारा मानना है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है। इन दिनों दिख रही कमजोरी तेज बहाव में बीच में आने वाले आने हल्के ठहराव की तरह ही है। ऐसे में हमारी सलाह होगी कि वर्तमान स्तरों से 17300-17400 की तरफ आने वाली किसी गिरावट को 17000 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी के मौके की तरह इस्तेमाल करें।

आज के तीन बॉय कॉल जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

Bajaj Electricals: Buy | LTP: Rs 1,246 | बजाज इलेक्ट्रिकल्स में 1170 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ और 1325-1400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें