कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते 22 अगस्त को निफ्टी लगातार दूसरे कारोबार सत्र में लाल निशान में बंद हुआ था। निफ्टी के लॉन्ग टर्म चार्ट से संकेत मिलता है कि किसी भी तेज गिरावट को खरीद के मौके के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,330 पर पहला सपोर्ट नजर आ रहा है जो जून के 15183 के बॉटम से शुक्रवार के 17992 तक के हाई का 23.6 फीसदी रिट्रेसमेंट है।