Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

निफ्टी पुट-कॉल रेशियो सुधरकर 1.39 पर आ गया है। वहीं, इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का शॉर्ट एक्पोजर 75 फीसदी पर दिख रहा है। इससे साफ होता है कि अभी शॉर्ट कवरिंग रैली के लिए संभावनाएं बाकी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2022 पर 4:02 PM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
एएमआई ऑर्गेनिक्स में 1000 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 1334 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें

Pravesh Gour

भारतीय मार्केट में एक बार फिर तेजी लौटी है। कल के कारोबार में निफ्टी ने एक बार फिर से 18000 का मनोवैज्ञानिक लेवल हासिल कर लिया। बाजार एक बार फिर से ऑल टाइम हाई लगाने के लिए तैयार नजर आ रहा है। भारतीय बाजार दुनिया के दूसरे बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसके आलावा ग्लोबल संकेत भी अच्छे नजर आ रहे हैं। ऐसे में आगे हमें बाजार में और तेजी आती नजर आ सकती है।

पिछले कई दिनों से FIIs भारतीय बाजार में खरीदारी करते दिख रहे हैं। जब तक कोई निगेटिव सरप्राइज देखने को नहीं मिलता तब तक FIIs की ये खरीदारी जारी भी रहेगी। बाजार आज शाम आने वाले अमेरिकी महंगाई आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। हालांकि ब्याज दरों में बढ़त को लेकर बाजार में छाई निगेटिविटी का असर काफी हद तक खत्म हो गया है। ऐसें में महंगाई के बारे में आने वाली कोई पॉजिटिव खबर बाजार में नई तेजी ला सकती है।

टेक्निकली 18000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी में बुलिश फ्लैग फार्मेशन ब्रेकआउट फार्मेशन देखने को मिला है। इससे बाजार में नई तेजी के संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी के लिए अब ऊपर की तरफ 18,350-18,600 पर रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 18000-17940 पर पहला सपोर्ट और 17777-17700 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें