Stock market : बाजार में आज रिकवरी का मूड है। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से करीब 150 अंक सुधरा है। बैंक निफ्टी में भी मजबूती है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में सुस्ती है। इंडिया VIX करीब 3 फीसदी गिरकर 15 के करीब कारोबार कर रहा है। आज डिफेंस, सरकारी बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव है। ये तीनों सेक्टर इंडेक्स एक फीसदी तक फिसले हैं। साथ ही रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयरों में आज भी आज कमजोरी है। लेकिन IT और चुनिंदा तेल और गैस शेयरों में तेजी है।
