Get App

Hot Stocks | आज की 2 टॉप पिक्स, जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,150 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी इसके नीचे फिसलता है तो फिर यह हमें 17,000–16,800 की तरफ जाता दिख सकता है। जब तक निफ्टी 17150 के ऊपर बना हुआ है तब तक बाजार को लेकर पॉजिटीव नजरिया बनाए रखें.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2022 पर 10:18 AM
Hot Stocks | आज की 2 टॉप पिक्स, जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई
Asian Paints में 3,270 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,520 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। अगले 2 हफ्तों में यह शेयर4 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ANGEL ONE, Sameet Chavan

27 दिसंबर के शुरुआती हिचक के बाद पिछला हफ्ता भारतीय बाजार में कंसोलिडेशन का हफ्ता रहा। यह हफ्ता मंथली एक्सपायरी के साथ ही कैलेंडर ईयर के अंत वाला हफ्ता भी रहा था। 17200-17300 का जोन पिछले हफ्ते बाजार के इमीडिए डायरेक्शन के लिए अहम भूमिका निभाता नजर आया था।

30 दिसंबर को एक्सपायरी सेंशन की शुरुआती सुस्ती के साथ हुई थी और इस दिन निफ्टी 17,150 का इंट्राडे सपोर्ट छुता नजर आया था लेकिन उसके बाद निफ्टी में अच्छी रिकवरी आती दिखेगी। अंत में 30 दिसंबर को बाजार 17200 के ऊपर सपाट बंद हुआ था। वहीं 31 दिसंबर को बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली और बाजार ने बढ़त के साथ साल का अंत किया और निफ्टी 17300 के ऊपर जाने में कामयाब रहा।

हाल के दिनों में कुछ गिरावट के बावजूद निफ्टी 2021 में 24 फीसदी से ज्यादा बढ़त लेने में कामयाब रहा है। बाजार ने आज 2022 की अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। बाजार की दिशा का अंदाजा लगाने के लिए हम इसके 17,400 के ऊपर जाने का इंतजार कर सकते है जो इसके डाउनसाइड स्लोपिंग चैनल का ऊपरी छोर है। ऐसा हमें आने वाले कुछ कारोबारी सत्रों में देखने को मिल सकता है। अगर निफ्टी 17400 के ऊपर की क्लोजिंग देने मे कामयाब रहता है तो फिर हमें 17500-17700 की तरफ जाता नजर आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें