Get App

Hot Stocks: नियर टर्म में बाजार दे सकता है कुछ झटके, चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही लगाएं दांव

बीएसई में 2,100 रुपए के स्टॉपलॉस और 2,500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2022 पर 12:47 PM
Hot Stocks: नियर टर्म में बाजार दे सकता है कुछ झटके, चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही लगाएं दांव
महिंद्रा एंड महिंद्रा में 815 रुपए के स्टॉपलॉस और 910 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

Sameet Chavan, Angel One

11 फरवरी के खत्म हुए हफ्ते में बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला। मिलेजुले ग्लोवल संकेतों के बीच बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। पिछले हफ्ते की शुरुआत बाजार ने कमजोरी के साथ की थी और हफ्ते के पहले आधे भाग में बाजार में बिकवली बढ़ती दिखी। इस क्रम में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली और निफ्टी ने लगभग 17,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के करीब पहुंच गया। हालांकिं मिड सेशन में कुछ रिकवरी देखने को मिली और निफ्टी 17000 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा। चुनिंदा ब्लू चिप शेयरों में आी खरीदारी के चलते निफ्टी 17,650 तक जाता दिखा। फिर शुक्रवार को बाजार एक बार फिर अमेरिकी में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की चिंता के चलते बिकवाली के दबाव में आ गया और हफ्ते का अंत निगेटिव जोन में हुआ।

जब तक ग्लोबल बाजार में अनिश्चितता बना रहेगी तब तक घरेलू बाजारों में भी उठापटक बनी रहेगी और ऊपरी स्तरों पर दबाब देखने को मिलेगा। निफ्टी के लिए 17,000 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। इसके सपोर्टिंग ट्रेंडलाइन का भी सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 17,000 पर टिके रहने में कामयाब रहता है तब तक इसमें तेजी आने की पूरी संभावना कायम है। ऊपर के तरफ 17,650 पर सप्लाई आती दिख रही है। अगर निफ्टी मजबूती के साथ इस लेवल को तोड़ कर ऊपर जाता है तो फिर नियर फ्यूचर में 18,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें