ICICI Securities Top specialty chemical stocks : स्पेशियलिटी केमिकल पर जारी एक नोट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने कहा है कि साल 2022 की चौथी तिमाही में अब तक R-22 की कीमतें बढ़कर 244 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है लेकिन इसका वॉल्यूम सालाना आधार पर 81 फीसदी घटा है। इसकी वजह Gujarat Fluorochemicals के प्लांट की बंदी हो सकती है लेकिन आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इस बात को लेकर बहुत चिंतित नहीं है क्योंकि कंपनियां पूरे साल के लिए अलोटेडट अपने कोटे की बिक्री करते है।
