Get App

ICICI Securities के 6 पसंदीदा स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक, जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई, आइए डालते है इनपर एक नजर

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी Sudarshan Chemical, EPL, Chemplast Sanmar, Gujarat Fluorochemicals, Tatva Chintan, और Phillips Carbon Black (PCBL) जैसे स्पेशियलिटी केमिकल शेयरों को BUy रेटिंग दी है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2022 पर 11:32 AM
ICICI Securities के 6 पसंदीदा स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक, जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई, आइए डालते है इनपर एक नजर
पैकेजिंग फिल्म सेगमेंट में BOPET और BOPP दोनों के लिए स्प्रेड में बढ़त देखने को मिली है।

ICICI Securities  Top specialty chemical stocks : स्पेशियलिटी केमिकल पर जारी एक नोट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने कहा है कि साल 2022 की चौथी तिमाही में अब तक R-22 की कीमतें बढ़कर 244 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है लेकिन इसका वॉल्यूम सालाना आधार पर 81 फीसदी घटा है। इसकी वजह Gujarat Fluorochemicals के प्लांट की बंदी हो सकती है लेकिन आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इस बात को लेकर बहुत चिंतित नहीं है क्योंकि कंपनियां पूरे साल के लिए अलोटेडट अपने कोटे की बिक्री करते है।

पैकेजिंग फिल्म सेगमेंट में BOPET और BOPP दोनों के लिए स्प्रेड में बढ़त देखने को मिली है। हालांकि पहले यह अनुमान लगाया गया था कि नए क्षमता विस्तार के चलते स्प्रेड में गिरावट आएगी। इस नोट में यह भी कहा गया है कि मार्जिन में बढ़ोतरी के चलते SRF जैसी कंपनियों को फायदा होगा।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी Sudarshan Chemical, EPL, Chemplast Sanmar, Gujarat Fluorochemicals, Tatva Chintan, और Phillips Carbon Black (PCBL) जैसे स्पेशियलिटी केमिकल शेयरों को BUy रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें