Get App

IDBI Bank Share: कमजोर बाजार में भी 11% भागे IDBI Bank के शेयर, निवेशकों की हुई ऐश

आईडीबीआई बैंक ने कहा, भारत सरकार और LIC मिलकर IDBI Bank में कुल 60.72% हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार 30.48% और LIC अपनी 30.24% स्टेक बेचेगी

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 12:56 PM
IDBI Bank Share: कमजोर बाजार में भी 11% भागे IDBI Bank के शेयर, निवेशकों की हुई ऐश
पिछले तीन महीने में आईडीबीआई बैंक का मार्केट प्राइस लगभग 50 फीसदी बढ़ चुका है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 6 फीसदी की तेजी आई है

IDBI Bank Shares : आईडीबीआई बैंक का शेयर सोमवार- 10 अक्टूबर को BSE पर इंट्राडे में 11% की दमदार रैली के साथ 47.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। खास बात यह रही कि बाजार में कमजोरी के बीच शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, वित्त मंत्रालय ने लेंडर में स्ट्रैटजिक डिसइनवेस्टमेंट (strategic disinvestment) के लिए शुरुआती बिड्स मांगी हैं। सरकार की लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) के साथ मिलकर IDBI Bank की 60.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है।

तीन महीने में 50% चढ़ा शेयर

सुबह 11 बजे IDBI Bank का शेयर 9.13 फीसदी मजबूत होकर 46.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्स 1.17 फीसदी कमजोर होकर 57,517 अंक के आसपास बना हुआ है। पिछले तीन महीने में आईडीबीआई बैंक का मार्केट प्राइस लगभग 50 फीसदी बढ़ चुका है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 6 फीसदी की तेजी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें