IDBI Bank Shares : आईडीबीआई बैंक का शेयर सोमवार- 10 अक्टूबर को BSE पर इंट्राडे में 11% की दमदार रैली के साथ 47.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। खास बात यह रही कि बाजार में कमजोरी के बीच शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, वित्त मंत्रालय ने लेंडर में स्ट्रैटजिक डिसइनवेस्टमेंट (strategic disinvestment) के लिए शुरुआती बिड्स मांगी हैं। सरकार की लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) के साथ मिलकर IDBI Bank की 60.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है।