अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के बयान के बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारत के शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिला। आज के कारोबार में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का सफाया हो गया। हालांकि इसके बावजूद 175 शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए और 300 से अधिक शेयरों ने अपर सर्किट हिट किया।