Get App

शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में 1 खिलाड़ी ने 3 दिनों में कमाया 17% रिटर्न, जानिये आज किन स्टॉक्स पर खेला दांव

रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 6.79% का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2022 पर 1:03 PM
शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में 1 खिलाड़ी ने 3 दिनों में कमाया 17% रिटर्न, जानिये आज किन स्टॉक्स पर खेला दांव
विभोर वार्ष्णेय के सुझाये स्टॉक्स ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 17.23% का रिटर्न दिया

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते इस खेल में LKP Securities के रूपक डे, Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय और wavesstrategy.com आशीष कयाल के बीच मुकाबला हो रहा है यानी कि पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच मुकाबला हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY - 3

तीसरे दिन की समाप्ति पर विभोर वार्ष्णेय की टॉप कॉल MRPL रही जिसने 6.5% का रिटर्न दिया। इतना ही नहीं विभोर ने जो टारगेट दिया था वह भी हिट हो गया।

तीसरे दिन की समाप्ति पर रूपक डे की टॉप कॉल JK PAPER रही जिसने 1.3% का रिटर्न दिया

तीसरे दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल की टॉप कॉल BRIGADE ENT रही जिसने 1% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें