शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में नया हफ्ते में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। सीएनबीसी-आवाज़ पर इस हफ्ते LearnMarketsOnline.com के मनीष शर्मा, Sharekhan by BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी और Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय के बीच इस खेल में मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहें तो अपनी सूझ-बूझ से इनके बताये स्टॉक्स पर दांव लगाकर कमाई कर सकते हैं।