Get App

India@75: इन 13 स्टॉक्स और 1 इंडेक्स ने पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक दिया मल्टीबैगर रिटर्न

सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले 1 साल में तमाम उठापटक के बावजूद 7 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 8 फीसदी और 6 फीसदी का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2022 पर 7:04 PM
India@75: इन 13 स्टॉक्स और 1 इंडेक्स ने पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक दिया मल्टीबैगर रिटर्न
मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि ग्लोबल स्थितियों में सकारात्मक सुधार को देखते हुए लगता है कि इस कैलेंडर ईयर के अंत तक बाजार एक बार फिर नया हाई बना सकता है

पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक के 1 साल की अवधि में बाजार ने अक्टूबर 2021 में अपना रिकॉर्ड हाई हिट किया। उसके बाद से तमाम कारणों की वजह से अब तक बाजार दोबार उस लेवल को हासिल करने में कामयाब नहीं रहा है। घरेलू और खासकर ग्लोबल फ्रंट पर तमाम ऐसी घटानाएं हुई हैं जिसके चलते बाजार में भारी करेक्शन आया है और उतार -चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन इन सब के बावजूद इस अवधि में 13 स्टॉक और 1 इंडेक्स ऐसा रहा है जिसने 1 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले 1 साल में तमाम उठापटक के बावजूद 7 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 8 फीसदी और 6 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कोविड-19 के बाद के हेल्दी रिटर्न के बाद बाजार में पिछले 1 साल के दौरान 18 फीसदी से ज्यादा का बड़ा करेक्शन देखने को मिला और जून 2022 में इसने अपना नया 52 वीक लो बनाया। इस बीच बेंचमार्क इंडेक्सों ने एक बार फिर से रिकॉर्ड हाई हासिल करने के लिए 2 असफल प्रयास भी किए। इन दोनों प्रयासों की असफलता में कोरोना की तीसरी लहर और यूक्रेन-रूस वार बड़ी वजह बने।

अब एक बार फिर से बाजार तेजी के लिए तैयार नजर आ रहा है और अपने ऐतिहासिक स्तरों की और बढ़ रहा है। बाजार का यह प्रयास भी सफल होगा या नहीं ? यह अपने में बड़ा सवाल है लेकिन मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि ग्लोबल स्थितियों में सकारात्मक सुधार को देखते हुए लगता है कि इस कैलेंडर ईयर के अंत तक बाजार एक बार फिर नया हाई बना सकता है। लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि चीन और ताइवान को लेकर कोई बड़ा संघर्ष नहीं शुरु होना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें