पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक के 1 साल की अवधि में बाजार ने अक्टूबर 2021 में अपना रिकॉर्ड हाई हिट किया। उसके बाद से तमाम कारणों की वजह से अब तक बाजार दोबार उस लेवल को हासिल करने में कामयाब नहीं रहा है। घरेलू और खासकर ग्लोबल फ्रंट पर तमाम ऐसी घटानाएं हुई हैं जिसके चलते बाजार में भारी करेक्शन आया है और उतार -चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन इन सब के बावजूद इस अवधि में 13 स्टॉक और 1 इंडेक्स ऐसा रहा है जिसने 1 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।