Get App

Indus Towers में दिखी 8% की गिरावट, पहली तिमाही के कमजोर नतीजों ने दिखाया असर

Indus Towers आज यानी 3 अगस्त 2022 को इंट्राडे में करीब 8 फीसदी टूटते नजर आए है। कंपनी के 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 12:07 PM
Indus Towers में दिखी 8% की गिरावट, पहली तिमाही के कमजोर नतीजों ने दिखाया असर
Indus Towers के मैनेजिंग डायरेक्ट और सीईओ Bimal Dayal का कहना है कि कंपनी का कारोबार बुनियादी तौर पर मजबूत है।

Indus Towers आज यानी 3 अगस्त 2022 को इंट्राडे में करीब 8 फीसदी टूटते नजर आए है। कंपनी के 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है । जिसके चलते आज इस शेयर की जोरदार पिटाई हुई है।

30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 66 फीसदी की गिरावट के साथ 477 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी के आय में इस अवधि में 1 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह 6,897 करोड़ रुपये पर रही है। इस अवधि में कंपनी के ऑपरेटिंग प्राफिट में 34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 2,322 करोड़ रुपये पर रही है।

Yes Bank के शेयरों में कल दिखी 12.5% की तेजी, एक्सपर्ट से जानिए अब इसमें क्या हो निवेश रणनीति

कंपनी के नतीजों के बाद आए आधिकारिक बयान मे कहा है कि पहली तिमाही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कंपनी के विवेक पूर्ण अकाउंटिंग प्रेक्टिस का परिणाम है। कंपनी के एक बड़े ग्राहक की तरफ से हुई मुश्किल के चलते इस अवधि में कंपनी की कमाई पर दबाव देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें