IRCTC share price : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरर्रोपेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation-IRCTC) के शेयर अक्टूबर 2021 में 1279 के स्तर का 52वीक हाई छूने के बाद लगातार दबाव में हैं। रूस-यूक्रेन वॉर के शुरू होने के बाद से ही यह इंडियन रेलवे PSU स्टॉक दबाव में है। वर्तमान में यह शेयर 644 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जो इसके 52 वीक के हाई से 50 फीसदी नीचे है।