आईटी सेक्टर को भारतीय बाजार में डिफेंसिव सेक्टर की तौर पर देखा जाता है। जब भी बाजार मुश्किल के दौर में होता है तब निवेशक आईटी सेक्टर की शरण लेते हैं। लेकिन वर्तमान बिकवाली के दौर में इस सेक्टर की डिफेंसिव सेक्टर होने की इमेज को भारी धक्का लगा है। इस कैलेंडर ईयर के दौरान आईटी स्टॉक सबसे बड़े लूजरों में रहे हैं।
