ITC Share Price- ITC के शेयर में लगातार तेजी जारी है। आज के इंट्राडे कारोबार में यह स्टॉक अपने 3 साल के हाई पर नजर आ रहा है। बीएसई पर आज यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ 290 रुपये का स्तर छुता दिख है जो 2019 के बाद इसका हाइएस्ट लेवल है। 2022 में अब तक इस शेयर में 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यह स्टॉक 2022 का टॉप गेनर ब्लूचिप साबित हुआ है।
