Get App

ITC के शेयर 3 साल के हाई पर, एक्सपर्ट्स से जानिए अब इसमें क्या हो निवेश रणनीति

एनालिस्ट का मानना है कि यह ट्रेंड आगे जारी रहेगा। जिसके चलते आगे कंपनी के सिगरेट बिक्री में बढ़ोतरी के साथ ही इसके बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2022 पर 1:19 PM
ITC के शेयर 3 साल के हाई पर, एक्सपर्ट्स से जानिए अब इसमें क्या हो निवेश रणनीति
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक अभी भी जनवरी 2019 के अपने वैल्यूएशन से 27 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है जो कि इसको खरीद के लिहाज से आकर्षक बनाता है।

ITC Share Price- ITC के शेयर में लगातार तेजी जारी है। आज के इंट्राडे कारोबार में यह स्टॉक अपने 3 साल के हाई पर नजर आ रहा है। बीएसई पर आज यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ 290 रुपये का स्तर छुता दिख है जो 2019 के बाद इसका हाइएस्ट लेवल है। 2022 में अब तक इस शेयर में 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यह स्टॉक 2022 का टॉप गेनर ब्लूचिप साबित हुआ है।

ITC एक अच्छे तरीके से डायवर्सिफाइड एफएमसीजी कंपनी है। इस समय यह स्टॉक मई 2019 के बाद के अपने हाइएस्ट लेवल पर नजर आ रहा है। पिछले 2 कारोबारी सत्रों में यह स्टॉक 7 फीसदी भागा है।

सिगरेट पर पिछले कुछ साल से टैक्स ना बढ़ने के कारण आईटीसी को कीमत बढ़ोतरी का फायदा मिला है। जिसकी वजह से मांग में आई गिरावट का बहुत असर कंपनी पर नहीं पड़ा है। एनालिस्ट का मानना है कि यह ट्रेंड आगे जारी रहेगा। जिसके चलते आगे कंपनी के सिगरेट बिक्री में बढ़ोतरी के साथ ही इसके बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें