वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 6.25 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड के ऐलान के बाद से ही ITC के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। आज के कारोबार में आईटीसी के शेयर करीब 4.50 रुपये डाउन साइड गैप के साथ खुले थे। इसके बाद यह सुबह के शुरुआती कारोबार में करीब 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 263.85 रुपये के इंट्राडे लो पर जाता नजर आया। पिछले 1 हफ्ते के दौरान आईटीसी का शेयर 281 रुपये से 265 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें करीब 5.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट आईटीसी के शेयरों में आई इस गिरावट को खरीदारी का अच्छा मौका बता रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि यह डिविडेंड पेइंग स्टॉक अगले 12 महीने में 340 रुपये का स्तर छूता नजर आ सकता है।
