Get App

जिगर पटेल को निफ्टी 25,000 तक पहुंचने की उम्मीद, इन तीन स्टॉक में निवेश की सलाह दी

निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी दिखी और यह 24,100 के ऊपर बंद हुआ। यह शेयर बाजार में फिर से भरोसा लौटने का संकेत है। डेली और वीकली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) सूचकांकों में और तेजी का संकेत दे रहे हैं। आनंठी में सीनियर मैनेजर, इक्विटी रिसर्च जिगर पटेल के मुताबिक, निफ्टी फ्यूचर्स में 24,200-24,225 के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है, जबकि स्टॉप लॉस 24,050 और टारगेट 24,500 रखा जा सकता है। इसी तरह, बैंक निफ्टी फ्यूचर्स के लिए स्टॉप लॉस 52,200-52,250 और टारगेट 53,000 रखा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 11:11 PM
जिगर पटेल को निफ्टी 25,000 तक पहुंचने की उम्मीद, इन तीन स्टॉक में निवेश की सलाह दी
इमामी ने हाल में काफी बेहतर तकनीकी संकेत दिए हैं, जो संभावित तेजी की तरफ इशारा करता है।

निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी दिखी और यह 24,100 के ऊपर बंद हुआ। यह शेयर बाजार में फिर से भरोसा लौटने का संकेत है। डेली और वीकली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) सूचकांकों में और तेजी का संकेत दे रहे हैं। आनंठी में सीनियर मैनेजर, इक्विटी रिसर्च जिगर पटेल के मुताबिक, निफ्टी फ्यूचर्स में 24,200-24,225 के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है, जबकि स्टॉप लॉस 24,050 और टारगेट 24,500 रखा जा सकता है। इसी तरह, बैंक निफ्टी फ्यूचर्स के लिए स्टॉप लॉस 52,200-52,250 और टारगेट 53,000 रखा गया है।

पटेल ने शॉर्ट टर्म के लिए इन 3 शेयरों को खरीदने की सलाह दी हैृ:

इमामी

करेंट मार्केट प्राइस (CMP): 684 रुपये

सलाह: खरीदें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें