मंगलवार को कंसोलीडेशन दिखाने के बाद बुधवार को भारतीय बाजार उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी के दौर में फिसल गए और कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुए। कल के कारोबार में Nifty 103 अंक गिरकर 17,221 पर बंद हुआ। वहीं, Sensex 329 अंक गिरकर 57,788 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों पर भी कल दबाव देखने को मिला। Nifty Bank 104 अंक टूट कर 36,789 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारोो के मुताबिक करेंट मार्केट पैटर्न से आगे आने वाले सत्रों में बाजार में अभी और कमजोरी या कंसोलीडेशन आने के संकेत दिख रहे हैं।