Get App

बाजार में जारी रहेगा कंसोलीडेशन का दौर, आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स पर रहे नजर, हो सकती है बम्पर कमाई

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 3:31 PM
बाजार में जारी रहेगा कंसोलीडेशन का दौर, आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स पर रहे नजर, हो सकती है बम्पर कमाई
अगर निफ्टी में वर्तमान लेवल से और गिरावट होती है तो फिर ये हमें शॉर्ट टर्म में नीचे की तरफ 17,000-16,900 तक जा सकता है।

मंगलवार को कंसोलीडेशन दिखाने के बाद बुधवार को भारतीय बाजार उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी के दौर में फिसल गए और कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुए। कल के कारोबार में Nifty 103 अंक गिरकर 17,221 पर बंद हुआ। वहीं, Sensex 329 अंक गिरकर 57,788 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों पर भी कल दबाव देखने को मिला। Nifty Bank 104 अंक टूट कर 36,789 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारोो के मुताबिक करेंट मार्केट पैटर्न से आगे आने वाले सत्रों में बाजार में अभी और कमजोरी या कंसोलीडेशन आने के संकेत दिख रहे हैं।

आज के लिए इंट्राडे में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। अगर निफ्टी में वर्तमान लेवल से और गिरावट होती है तो फिर ये हमें शॉर्ट टर्म में नीचे की तरफ 17,000-16,900 तक जा सकता है। वहीं, अगर वर्तमान लेवल से कोई बाउंस आता है तो फिर निफ्टी के लिए हमें 17350 -17400 पर रजिस्टेंस देखनें को मिल सकता है।

आज की टॉप इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है बम्पर कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें