Get App

खिलाड़ी नंबर 1- शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में जानिये चौथे दिन खिलाड़ियों ने किन स्टॉक्स पर खेला दांव

कृष सुब्रमण्यम के सुझाये स्टॉक्स ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 2.75 प्रतिशत का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2022 पर 12:10 PM
खिलाड़ी नंबर 1- शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में जानिये चौथे दिन खिलाड़ियों ने किन स्टॉक्स पर खेला दांव
शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों ने लगाया दांव

सीएनबीसी-आवाज़ पर शेयर बाजार का सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 पर तीन एक्सपर्ट्स अपने पसंदीदा ट्रेड बताते हैं। नये हफ्ते में चौथे दिन 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते stockmasala.com के Krish Subramanyam, IDBI Capital के मिरज वोरा और LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह के बीच मुकाबला हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहें तो इस खेल में भाग लेकर अपनी सूझ-बूझ से पैसा भी बना सकते हैं-

KHILADI DAY-3 RETURN

तीसरे दिन की समाप्ति पर कृष सुब्रमण्यम के सुझाये स्टॉक्स ने 2.75 प्रतिशत का रिटर्न दिया

तीसरे दिन की समाप्ति पर मिरज वोरा के सुझाये स्टॉक्स ने 0.79 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

तीसरे दिन की समाप्ति पर कुणाल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 6.48 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें