Get App

KKR ने Max Health में बेची अपनी 27% हिस्सेदारी, जुटाए 9,290 करोड़ रुपये

अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी केकेआर हॉस्पिटल चेन कंपनी मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 10:15 AM
KKR ने Max Health में बेची अपनी 27% हिस्सेदारी, जुटाए 9,290 करोड़ रुपये
अमेरिका की पीई कंपनी केकेआर ने एक्सचेंज पर ब्लॉक डील के जरिये इससे जुड़े सौदे किए हैं

KKR sells stake in Max Health : अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी केकेआर ने मंगलवार, 16 अगस्त को हॉस्पिटल चेन कंपनी मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी 27 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। इस सौदे के जरिये KKR ने 9,290 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अमेरिका की पीई कंपनी ने एक्सचेंज पर ब्लॉक डील के जरिये इससे जुड़े सौदे किए हैं।

इस प्रकार इस डील के जरिये 26 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री हुई है। मनीकंट्रोल के अनुमान के मुताबिक, पीई कंपनी केकेआर ने हॉस्पिटल चेन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

शुरुआती कमजोरी के बाद हरे निशान में आया शेयर

इससे पहले मंगलवार को Max Healthcare Institute के शेयर कमजोरी के साथ खुले। बीएसई पर सुबह शेयर लगभग 2 फीसदी फीसदी कमजोर होकर 353 रुपये पर खुले, लेकिन बाद में इसमें सुधार देखने को मिला। सुबह लगभग 10 बजे शेयर 2 फीसदी मजबूत होकर 369 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें