Get App

TELECOM सेक्टर और THERMAX पर जानें ब्रोकरेजेस की राय और टॉप टेलीकॉम पिक्स

CLSA ने भारती को टेलीकॉम में अपनी टॉप पिक बताया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2022 पर 10:29 AM
TELECOM सेक्टर और THERMAX पर जानें ब्रोकरेजेस की राय और टॉप टेलीकॉम पिक्स
टेलीकॉम सेक्टर पर जानें ब्रोकरेज रिपोर्ट

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

CLSA की TELECOM पर राय

CLSA ने TELECOM पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि इस साल 5G स्पेक्ट्रम नीलामी और Jio के संभावित IPO पर नजर रहेगी। हालांकि टेलीकॉम में Bharti Airtel हमारी टॉप पिक बनी रहेगी और इस कंपनी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके अलावा H2FY22 से FY24 के बीच 20% टैरिफ हाइक की संभावना बनी हुई है।

CLSA की Bharti पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें