Get App

IndiGo, ICICI Bank और LIFE INSURANCE पर जानिये ब्रोकरेज हाउसेज की निवेश राय

Goldman Sachs ने ICICI Bank का लक्ष्य 829 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2021 पर 9:41 AM
IndiGo, ICICI Bank और LIFE INSURANCE पर जानिये ब्रोकरेज हाउसेज की निवेश राय
ICICI Bank और IndiGo पर जानिये ब्रोकरेज रिपोर्ट

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

Brokerage on IndiGo

CS की IndiGo पर राय

CS ने IndiGo पर Outperform रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर का लक्ष्य 2,700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत यील्डऔर ट्रैफिक से तिमाही में प्रॉफिट संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें