Get App

SBI CARD और HERO MOTO पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

MORGAN STANLEY ने SBI CARD पर ओवरवेट रेटिंग देकर लक्ष्य 1,215 रुपये प्रति शेयर तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2022 पर 10:03 AM
SBI CARD और HERO MOTO पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट
SBI CARD और HERO MOTO पर जानें ब्रोकर्स का नजरिया

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

MORGAN STANLEY की SBI CARD पर राय

MORGAN STANLEY ने SBI CARD पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,215 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मासिक आधार पर क्रेडिड कार्ड इंडस्ट्री खर्च में 6.5% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मासिक आधार पर कंपनी के क्रेडिड कार्ड खर्च में 5.7% की गिरावट नजर आ रही है।

आज यानी 8 मार्च 2022 को सुबह 10.00 बजे एनएसई पर ये शेयर 2.02 प्रतिशत या 14.85 अंक ऊपर 745.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1165.25 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 712.25 रुपये रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें